.
गीत : सनम तुम हो
वो सड़कों पे.., देखना पल भर,
मुस्कुराना फेर के नज़र,
दीवाना कर गयी जिसकी अदा..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो पहली बार, देखा था जिसको
दिल ने कहा.. धड़कन ज़रा रुको
पा के जिसको, मिले सारा जहाँ..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं करीब
मुस्कुरा रहे हैं, मुझे देख कर, उन पे ही तो थमी है, यह नज़र
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं अज़ीज़
शर्मा रहे हैं, मुझे देख कर, जिन के लिए हैं हम, ज़मीं पर
वो यारों से.. ,करना जिसकी बातें,
ईंतज़ार करना college के बाहर
फिर छुप जाना जिसको देख कर..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो सपनों में.., करना जिससे बातें,
खोये रहना दिन भर ख्वाबों में
आखों में बसा है चेहरा जिसका
वो तुम हो, सनम तुम हो..
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं करीब,
मुस्कुरा रहे हैं, मुझे देख कर, और हम थामे बैठे हैं, यह जिगर
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं अज़ीज़,
इतरा रहे हैं, मुझे देख कर, जाँ है निसार, जिनकी उमीद पर
वो सड़कों पे.., देखना पल भर,
मुस्कुराना फेर के नज़र,
दीवाना कर गयी जिसकी अदा..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो पहली बार, देखा था जिसको
दिल ने कहा.. धड़कन ज़रा रुको
पा के जिसको, मिले सारा जहाँ..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं करीब
मुस्कुरा रहे हैं, मुझे देख कर, उन पे ही तो थमी है, यह नज़र
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं अज़ीज़
शर्मा रहे हैं, मुझे देख कर, जिन के लिए हैं हम, ज़मीं पर
वो यारों से.. ,करना जिसकी बातें,
ईंतज़ार करना college के बा.हर
फिर छुप जाना जिसको देख कर..
वो तुम हो, सनम तुम हो
वो सपनों में.., करना जिससे बातें,
खोये रहना दिन भर ख्वाबों में
आखों में बसा है चेहरा जिसका
वो तुम हो, सनम तुम हो..
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं करीब,
मुस्कुरा रहे हैं, मुझे देख कर, और हम थामे बैठे हैं, यह जिगर
वो पास, वो पास नहीं हैं, पर दिल के, मेरे दिल के हैं अज़ीज़,
इतरा रहे हैं, मुझे देख कर, जाँ है नि.सार, जिनकी उमीद पर
वो मिल के जिससे.. ,कहना मैं चाहूँ,
दिल के अरमाँ, दिल की बातें
सुकून जो है रूह का
वो तुम हो, सनम तुम हो,
वो टीचर्स का..,हम को डांटना,
कहना assignment, नहीं है तैयार
उनसे कहो, हमें हो गया है प्यार
हाँ तुम से, सनम तुम से
गीत : माया माया
गुदवा के टैटू तेरे नाम का, मैं तेरे नाम हो गई,
सीधी साधी सिंपल थी मैं बदनाम हो गई।
तुम से ईश्क़ करके मैं तो सियानी हो गई,
अपनी मोहब्बत भी अब कहकशां हो गई।
अब तिमी नै हौं गन्तव्य, तिमी नै हौं संसार,
तिमी नै खुशी हौं, तिमी नै हौं माया माया।
अब तुम ही हो मंजिल तुम ही हो दुनिया,
तुम ही खुशी हो तुम ही हो माया माया।
आगो जस्तो जल्न थालें, तिमीले यस्ता छुयो,
बसमा छैन दिल, तिमी सँगै माया माया।
एक आग से लगने लगी तुम ने ऐसे छुआ,
बस में नहीं दिल तुम से ही है माया माया।
पहन के चूड़ियां तेरे नाम की, मैं जचने लगी,
लगा के बिंदिया तेरे नाम की, मैं सजने लगी।
सरक सरक जाये क्यों अब यह चुनरी मेरी,
कहती हैं अब सखियाँ तू तो दीवानी हो गई।
आउनु, भेटेर भन्नु, जे भन्नुपर्ने हो भन,
मलाई बहकउन देउ, यही हो माया माया।
आओ ना मिल के कह दो जो है कहना,
बहक जाने दो अब ये ही तो है माया माया।
हामी बिना तिमीहरू जिउन सक्दैनौं,
तिमी पनि गर्नुस्, हामीसँग माया माया।
हम जी न सकेंगे बिन तुम्हारे कसम से,
तुम भी कर लो अब हम से माया माया।
गीत : इंटरनेट वाला लव
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे ही है
इंटरनेट वाला लव
इंटरनेट वाला लव
यूँ ही बस स्क्रॉलिंग करते,
वायरल शॉट्स में देखे,
जो हमने तेरे जलवे,
पाया तुमको हटके,
और हो गया तुमसे,
इंटरनेट वाला लव;
आ हाँ हमें हो गया है,
इंटरनेट वाला लव;
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे ही है
इंटरनेट वाला लव
इंटरनेट वाला लव
अब चाहे फ्रेंड्स रूठे,
आँखों में तेरे ही सपने,
हर पल आँखें मूंदे,
अब तो कुछ न सूझे,
तेरे ही ख्यालों में,
डूबे रहते हर पल;
आ हाँ हमें हो गया है
इंटरनेट वाला लव
घरवालों से छुपते छुपाते,
डेटा रिचार्ज कराते,
दिल को कैसे समझाते,
हैं हम आजकल,
सोते जागते रुक न पाते,
हमें तुम यूँ सताते;
आ हाँ हमें हो गया है
इंटरनेट वाला लव
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे ही है
इंटरनेट वाला लव
इंटरनेट वाला लव
यूँ ही बस स्क्रॉलिंग करते,
वायरल शॉट्स में देखे,
जो हमने तेरे जलवे,
पाया तुमको हटके,
और हो गया तुमसे,
इंटरनेट वाला लव;
आ हाँ हमें हो गया है,
इंटरनेट वाला लव;
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे है
ला ल ल ला ल ल ला ला
ला ल ल ला ल ल ला ला
हाँ तुमसे ही है
इंटरनेट वाला लव
इंटरनेट वाला लव
अब चाहे फ्रेंड्स रूठे,
आँखों में तेरे ही सपने,
हर पल आँखें मूंदे,
अब तो कुछ न सूझे,
तेरे ही ख्यालों में,
डूबे रहते हर पल;
आ हाँ हमें हो गया है
इंटरनेट वाला लव
घरवालों से छुपते छुपाते,
डेटा रिचार्ज कराते,
दिल को कैसे समझाते,
हैं हम आजकल,
सोते जागते रुक न पाते,
हमें तुम यूँ सताते;
आ हाँ हमें हो गया है
इंटरनेट वाला लव
गीत : तू ना तड़पे
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
मेरे महबूब सनम, तुझे उम्मीदों का प्यार मिले।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
तड़पना रातों में, रोना तन्हाइयों में;
मेरे महबूब सनम, तुझेना यह एहसास मिले।
तू यूँ ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
भटकना रास्तों पे, गिरना लड़खड़ाके;
मेरे महबूब सनम, तुझे न कभी ऐसे दिन दिखे।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
टूटे दिल से कर रहा हूँ, यह दुआ तेरे लिए;
मेरे महबूब सनम, तुझे ख़ुदा मेहफ़ूज़ रखे।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
तड़पना रातों में, रोना तन्हाइयों में;
मेरे महबूब सनम, तुझे ना यह एहसास मिले।
तू यूँ ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले
भटकना रास्तों पे, गिरना लड़खड़ाके;
मेरे महबूब सनम, तुझे न कभी ऐसे दिन दिखे।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
टूटे दिल से कर रहा हूँ, यह दुआ तेरे लिए;
मेरे महबूब सनम, तुझे ख़ुदा मेहफ़ूज़ रखे।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
मायूसी के आग़ोश में, ज़ुल्मत ख़ाना-ए-दिल हुए;
मेरे महबूब सनम, तुझे न बेवफाई का दाग लगे।
तू ना तड़पे मोहब्बत में, तुझे करार मिले।
गीत : मन बुनता रहे
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
चाहतों का फिसलाना, इक मौके के लिए;
चाहतों का फिसलाना, इक मौके के लिए;
हर बार का रूठना, होता आखिरी।
हर बार का रूठना, होता आखिरी।
दूर जाने का सोचना, इक पल के लिए;
दूर जाने का सोचना, इक पल के लिए;
वजह न बन जाये, धड़कन की आखिरी।
वजह न बन जाये, धड़कन की आखिरी।
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
होते है आशिक़, बदनाम किस लिए;
होते है आशिक़, बदनाम किस लिए;
कहीं बन न जाये, यह ख़बर आखिरी।
कहीं बन न जाये, यह ख़बर आखिरी।
पहले लुभाना, फिर रौंदना किस लिए;
पहले लुभाना, फिर रौंदना किस लिए;
तेरे सवाल का जवाब,यह सितम आखिरी।
तेरे सवाल का जवाब,यह सितम आखिरी।
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
हर बहाने का लिहाज़, होता आखिरी।
रिश्ता आँसुओं से, कर लिया किस लिए;
रिश्ता आँसुओं से, कर लिया किस लिए;
'नूरम' इबादत का तरीका, यह है आखिरी।
'नूरम' इबादत का तरीका, यह है आखिरी।
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
मन बुनता रहे जाल, इक उलझन के तले;
हर बार का रूठना, होता आखिरी।
हर बार का रूठना, होता आखिरी।
गीत : रंग दे अपने रंग
तू lover boy चमके सजना
तू lover boy चमके सजना
रंग दे अपने रंग, हो,
अब के होली खेलेब अइसन,
छूटे ना फिर संग, हो, राजा जी
अब के होली खेलेब अइसन,
छूटे ना फिर संग, हो, राजा जी
अब के होली खेलेब अइसन,
छूटे ना फिर संग, हो, राजा जी
भांग फीके, पड़ जाईल,
भांग फीके, पड़ जाईल,
अइसन हमार अंग, हो,
एक बार जो चख ले कोई,
निकले ना फिर डंक, हो राजा जी
एक बार जो चख ले कोई,
निकले ना फिर डंक, हो राजा जी
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात सब कुछ हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज होली का दिन बा, let's make it wild,
I’m your honey darling, come hold me tight.
आज मौका गजब बा, let’s do it right,
I’m your honey darling, feel the vibe tonight.
आज हम कुछो ना बोलीं, just feel the fun,
Love is in the air, and today is our turn.
दिल से दिल मिले के दे, just see the magic,
Open up your heart honey, no need for logic.
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज होली की रात बा, fire on the beat,
The one you want, baby, come feel my heat.
आज मौका सही बा, light up this night,
Colors all around, let’s get it right.
आज हम तोके बोलीं, darling come near,
Paint me red, as hot as you want in bed.
तोहार हमार रिश्ता जैइसन, soda और whisky,
Made for each other, honey, it's not risky.
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
भांग फीके, पड़ जाईल,
भांग फीके, पड़ जाईल,
अइसन हमार अंग, हो,
एक बार जो चख ले कोई,
निकले ना फिर डंक, हो राजा जी
एक बार जो चख ले कोई,
निकले ना फिर डंक, हो राजा जी
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात सब कुछ हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज होली का दिन बा, let's make it wild,
I’m your honey darling, come hold me tight.
आज मौका गजब बा, let’s do it right,
I’m your honey darling, feel the vibe tonight.
आज हम कुछो ना बोलीं, just feel the fun,
Love is in the air, and today is our turn.
दिल से दिल मिले के दे, just see the magic,
Open up your heart honey, no need for logic.
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
आज होली की रात बा, fire on the beat,
The one you want, baby, come feel my heat.
आज मौका सही बा, light up this night,
Colors all around, let’s get it right.
आज हम तोके बोलीं, darling come near,
Paint me red, as hot as you want in bed.
तोहार हमार रिश्ता जैइसन, soda और whisky,
Made for each other, honey, it's not risky.
आज प्यार का over dose हो जाने दे
आज की रात मेरी लत लग जाने दे
आज की रात प्यार की बात हो जाने दे
आज की रात अरमान खिल जाने दे
गीत : पिया आजा रे
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....मोहे सताजा....
पिया आजा रे....प्यास बुझाजा....
तुम उतर गए हो दिल में आँखों के रस्ते,
अब थक गयी हूँ मैं इंतज़ार करते करते ।
मिलने आना तुम हाथों में ले कर गुलदस्ते,
आज बितायेंगे दो प्रेमी रात हँसते हँसते ।
I’m done waiting, fed up with the time.
I’m the queen, but won’t cross the line.
love is in air, and I’m making it clear.
Boy, if you want me, step a little near.
Pave the way, make it right today.
No more games, no more delay.
I’m giving you signs, can’t you see.
यह है मिलन की घडी डार्लिंग come near me.
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....मोहे सताजा....
पिया आजा रे....प्यास बुझाजा..
तुम उतर गए हो दिल में आँखों के रस्ते,
अब थक गयी हूँ मैं इंतज़ार करते करते ।
मिलने आना तुम हाथों में ले कर गुलदस्ते,
आज बितायेंगे दो प्रेमी रात हँसते हँसते ।
Yo, I’ve been patient, but now I’m done.
Fed up of waiting for love that’s won.
I’ve taken the leap, don’t break my heart.
Boy Call me your baby, let’s make it start.
I’m the one who’s been real from the start.
Stop stalling, boy, it’s time steal my heart.
I’ve got the love, the moves, the art.
आज बस में नहीं जस्बात डार्लिंग, play your part.
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....मोहे सताजा....
पिया आजा रे....प्यास बुझाजा..
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....मोहे सताजा....
पिया आजा रे....प्यास बुझाजा..
तुम उतर गए हो दिल में आँखों के रस्ते.
अब थक गयी हूँ मैं इंतज़ार करते करते ।
मिलने आना तुम हाथों में ले कर गुलदस्ते.
आज बितायेंगे दो प्रेमी रात हँसते हँसते ।
I’ve been waiting, gone through that.
boy this night, it’s your turn to act.
No more stalling, no more looking back,
I’m ready, all yours, I’m on track.
No more hesitation, make your move.
I’ve been waiting, now it’s time to prove.
Take the step, let your feelings groove.
आज की रात डार्लिंग, show your love is true.
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....पिया आजा....
पिया आजा रे....मोहे सताजा....
पिया आजा रे....प्यास बुझाजा..
गीत : बोलती बोतल
मैं बोलती बोतल….., जिस्म हुस्न का होटल….
मेरी बातें लाजवाब…..., लबों पे जस्बात...
मेरा नूर महताब…. हर दिल का ख्वाब...
मेरी आँखें साकी….., कोई सवाल न बाकी.....
मेरी ज़ुल्फ़ें बादल...... फुहार सावन की पागल.....
मेरी सेक्सी जवानी...., हर कोई सवाली…...
मेरे गालों पे तिल..... आशिकों का दिल......
मुझे तलब प्यार की…..., जुस्तुजू मेरे यार की…..
I’m the fire, baby, you can’t resist,
Mi every move, mi every twist,
I’m the thunder, you can't outrun,
Feel di storm, we’ve just begun.
My lips are fire, they speak desire,
My touch is what takes you higher.
Only mi love is what you need,
Baby, you will be lost in mi speed.
You’re the addiction I can’t escape,
In your warmth, I find my fate,
We’re a storm that never fades,
Together, baby, we’ve got it made.
In the silence, we feel the spark,
You and me, we light up the dark,
No need to run, no need to hide,
In this relation, we feel satisfied.
मैं बोलती बोतल….., जिस्म हुस्न का होटल….
मेरी बातें लाजवाब…..., लबों पे जस्बात...
मेरा नूर महताब…. हर दिल का ख्वाब...
मेरी आँखें साकी….., कोई सवाल न बाकी.....
मेरी ज़ुल्फ़ें बादल...... फुहार सावन की पागल.....
मेरी सेक्सी जवानी...., हर कोई सवाली…...
मेरे गालों पे तिल..... आशिकों का दिल......
मुझे तलब प्यार की…..., जुस्तुजू मेरे यार की…..
I’m the dream you can't escape,
Di kinda love you can’t forsake,
Mi beauty’s a flame that won’t fade,
Hold me tight tonight, don’t be afraid.
I’m the secret you crave to know,
Baby, with me, yuh neva go low,
I’ll lift yuh up and mek yuh soar,
Forever, baby, yuh’ll want mi more.
You’re the addiction I can’t escape,
In your warmth, I find my fate,
We’re a storm that never fades,
Together, baby, we’ve got it made.
मैं बोलती बोतल….., जिस्म हुस्न का होटल….
मेरी बातें लाजवाब…..., लबों पे जस्बात...
मेरा नूर महताब…. हर दिल का ख्वाब...
मेरी आँखें साकी….., कोई सवाल न बाकी.....
मेरी ज़ुल्फ़ें बादल...... फुहार सावन की पागल.....
मेरी सेक्सी जवानी...., हर कोई सवाली…...
मेरे गालों पे तिल..... आशिकों का दिल......
मुझे तलब प्यार की…..., जुस्तुजू मेरे यार की…..
गीत : मेरे हज़ूर
मेरे हज़ूर...फिर कोई आरज़ू जगा दीजीये
आप फिर हमें देखकर, मुस्कुरा दीजीये
आप कहते हैं, कि हम मदहोश हैं
फिर होश में आने की दवा दीजीये
मेरे हज़ूर...फिर कोई आरज़ू जगा दीजीये
आप फिर हमें देखकर, मुस्कुरा दीजीये
आप कहते हैं, कि हम मदहोश हैं
फिर होश में आने की दवा दीजीये
यह है हुस्न का बाज़ार, यहाँ प्यार की बात नहीं
हज़ारों हैं तलबगार, यहाँ प्यार की बात नहीं
लाखों है कदरदान, यहाँ प्यार की बात नहीं
जस्बातों का व्यापार, यहाँ प्यार की बात नहीं
मेरे हज़ूर.... हमदम न सही, हमसफ़र तो बनो
कुछ कदम ही सही, हमारे साथ तो चलो
तन्हा सिसकना रातों में, आदत सी बन गयी
कुछ तो दुआ हमारे मिज़ाज़ की भी करो
मेरे हज़ूर.... हमदम न सही, हमसफ़र तो बनो
कुछ कदम ही सही, हमारे साथ तो चलो
तन्हा सिसकना रातों में, आदत सी बन गयी
कुछ तो दुआ हमारे मिज़ाज़ की भी करो
मेरे हज़ूर.... हमराज़ न सही, हमदर्द तो बनो
कुछ पल के लिए सही, हमारे साथ तो रहो
तुम्हारी यादों में खोये रहना, इबादत सी बन गयी
कभी तो निगाहें, हमारी तरफ भी करो
मेरे हुज़ूर....फिर दूरियाँ बना लीजीये
पहले बेरुखी की, कोई वजह समझा दीजीये
निस्बत खास है आप से, और कोइ बात नहीं
हज़ारों हैं तलबगार यहाँ, प्यार की बात नहीं
मेरे हुज़ूर....फिर दूरियाँ बना लीजीये
पहले बेरुखी की, कोई वजह समझा दीजीये
निस्बत खास है आप से, और कोइ बात नहीं
हज़ारों हैं तलबगार यहाँ, प्यार की बात नहीं
गीत : तोहार रील बना देब बा
तोहार रील बना देब बा,
तू हमरा लाइफ बना दे,
तोहरे फॉलोअर्स बढ़ा देब बा,
तू हमरा फॉलो कर देबा,
जाड़े में लगेला सर्दी,
गर्मी में लागे ला लू,
सावन में हो जाई बुखार,
चढ़ जायिल तोहार जादू।
धक् धक् दिल की धड़कन, कहती है यही,
तुमसे है मोहब्बत, तुम ही हो जिंदगी।
जब जब छूती है हवाएं, कहती है यही,
तुम्ही हो मोहब्बत, तुम ही हो जिंदगी।
Heartbeat races, feel it every time,
You're my everything, my reason, my rhyme.
Every breath I take, it’s you I feel,
The love I have Baby, is more than real.
Wind whispers your name, carries it high,
Your love is the answer, it’s where I fly.
Eyes locked on yours, there's no disguise,
My soul is yours Baby, no need for lies.
Every breath, every sigh, feels like you’re near,
In your love, there’s nothing to fear.
Your touch, your gaze, that's all I need,
In this life Baby, it’s you I’ll always keep.
तोहार रील बना देब बा,
तू हमरा लाइफ बना दे,
तोहरे फॉलोअर्स बढ़ा देब बा,
तू हमरा फॉलो कर देबा।
जाड़े में लगेला सर्दी,
गर्मी में लागे ला लू,
सावन में हो जाई बुखार,
चढ़ जायिल तोहार जादू।
सन् सन् सांसों की खुशबू, कहती है यही,
यही है मोहब्बत, तुम ही हो जिंदगी।
टक टक तकती है आंखें कहती है यही,
रूहे मोहब्बत हो, तुम ही हो जिंदगी।
Your love’s a treasure, Baby the key to my heart,
Every moment with you, I feel like I’m smart.
With every step forward, we’re writing our story,
Two souls aligned, forever in glory.
A journey together, Baby with no end in sight,
The world may change, but you’re my life.
Chasing the stars, we'll never fall behind,
In the rhythm of love, we’re perfectly aligned.
No force can break us, Baby what we have inside,
With you, I’m unstoppable, no place to hide.
The beat of my heart, it’s all in sync,
Together, we shine, no matter what they think.
तोहार रील बना देब बा,
तू हमरा लाइफ बना दे,
तोहरे फॉलोअर्स बढ़ा देब बा,
तू हमरा फॉलो कर देबा।
जाड़े में लगेला सर्दी,
गर्मी में लागे ला लू,
सावन में हो जाई बुखार,
चढ़ जायिल तोहार जादू।
गीत : तोर छाती पे बाबू
तोहरे माथे पे जब, बिंदिया देखतानी,
दिलवा हमार, प्यार करे के ज़िद करतानी।
तोहरे होंठन पे जब, शबनम देखतानी,
दिलवा हमार, प्यार करे के ज़िद करतानी।
तोर छाती पे बाबू, तिलवा जब देखतानी,
दिलवा हमार, प्यार करे के ज़िद करतानी।
तोहरे सपने, खुले आँखियन से देखतानी,
दिलवा हमार, प्यार करे के ज़िद करतानी।
नया साल में, बाबू, तू
अउर भी हॉट लागल बा,
पिछला साल तू कली रहलs बा,
अब तू नरगिस के फूल बन गइल बा।
तोर हर एक ठुमका,
आग लगा देवे बा,
तू जइसन हॉट हो गइल बा,
सूरज में आग लगा देवे बा।
तोर बिना चैन ना आये, बाबू,
दिलवा के तौफ़ा हम लाये, बाबू,
आज नया साल बा, आ बाबू,
कोनो भोकाल होए जाए, बाबू।
सुना ले दिलवा के बात, बाबू,
तोर साथ जीए के चाही, बाबू,
आज रात सर्द बा, आ बाबू,
कोनो धमाल होई जाए, बाबू।
भगवान हमके भेजलन,
तुहके बचावे खातिर,
काहे हुस्न के गर्मी में जलत बा,
हमरे बाहों में सुकून बा तुहारी खातिर।
हमरे बाहों में समा जा, रानी,
अपनी जान बचावे के खातिर,
बिना लाली लिपस्टिक, तुहके चमका देब,
चाँद भी शर्मा जाईल बा।
तोर बिना चैन ना आये, बाबू,
दिलवा के तौफ़ा हम लाये, बाबू,
आज नया साल बा, बाबू,
कोनो भोकाल होए जाए, बाबू।
सुना ले दिलवा के बात, बाबू,
तोर साथ जीए के चाही, बाबू,
आज रात सर्द बा, बाबू,
कोनो धमाल होई जाए, बाबू।
तोहरा सूरत देखीं कि, देखीं पाँव।
केहू तहार सुंदरता के,
ब्याख्या ना कर सकेला,
तू भीतर से कोमल बा,
और बाहर से, कातिल बा,
तू राजा के, ख्वाहिश बाड़ू,
अपने राजा के, आज़माईल जानू,
अपने राजा के, तड़पावे ना बाड़ू.
तोर बिना चैन ना आये, बाबू,
दिलवा के तौफ़ा हम लाये, बाबू,
आज नया साल बा, बाबू,
कोनो भोकाल होए जाए, बाबू।
सुना ले दिलवा के बात, बाबू,
तोर साथ जीए के चाही, बाबू,
आज रात सर्द बा, बाबू,
कोनो धमाल होई जाए, बाबू।
का हो जानू, बात बनेल का बाबू...
का हो बाड़ू, बात बनेल का बाबू...
गीत : सनम बेवफा
थाम लोगी..सोंचा था कि तुम थाम लोगी
बात होगी..सोंचा था कि गम बाँट लोगी
शाम होगी..सोंचा था कि तुम पास होगी
रात होगी..सोंचा था कि तुम साथ होगी
अरमानों कि.. क़ुर्बानी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
अरमानों कि क़ुर्बानी, सोचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
तेरी मद भरी, आँखों में, डूबे हैं, हम भी।
न है शिकवा की तुम भी, किस किस का सहारा बनोगी
तेरे अधरों की अंगूरी, के प्यासे हैं हम भी
न है शिकवा की तुम भी, किस किस की साकी बनोगी
तेरे चेहरे से, कुछ यूँ छलके है शबाब
न है शिकवा कि तुम भी, कब तक संभाला करोगी
वीरान है दिल, रुकी रुकी है धड़कन
न है शिकवा कि तुम भी, किस किस की धड़कन बनोगी
अरमानों कि.. क़ुर्बानी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
अरमानों कि क़ुर्बानी, सोचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
बेसुद है जिस्म, बेजान है लब।
न है शिकवा कि तुम भी, किस किस की दवा बनोगी
तुझी से दुआ है, तुझी से है फरियाद।
न है शिकवा की तुम भी, किस किस का खुदा बनोगी
बंद कर ली पलकें, तुम आओगी सपनों में
न है शिकवा कि तुम भी, किस किस का ख्वाब बनोगी
तेरे इंतजार में, पथरा गई हैं, आँखे।
न है शिकवा कि तुम भी, किस किस से जा कर मिलोगी
अरमानों कि.. क़ुर्बानी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
अरमानों कि क़ुर्बानी, सोचा था कि.. आखिरी होगी
हमसे तुम्हारी दिल्लगी, सोंचा था कि.. आखिरी होगी
खत्म होने को है, जिंदगी का सफर
न है शिकवा की तुम भी, किस किस की मंज़िल बनोगी
थाम लोगी..सोंचा था कि तुम थाम लोगी
बात होगी..सोंचा था कि गम बाँट लोगी
गीत : तू ही है
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है
कोई रौशनी, खोलती दिल की गिरह;
हँसी में तेरी, कुछ अरमान, कुछ राज़;
आँखों में सागर, डूब जाने का डर;
बातों की खुशबू, जैसे यादें पुरानी।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है
दिल में सवाल, बिना तेरे मैं अधूरी;
दिल उदास, क्या है ये, कौन सी प्यास;
आँखों में तूफान, खो जाने का डर;
तू है मंज़िल, मेरी रूह की।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है
अब्र सा लगाव, कहीं बहक न जाऊँ;
रात में जैसे समा जाए चाँदनी, समा जाऊँ;
जज़्बातों की लहरें, गिर जाने का डर;
आज तेरी बाहों में, पिगल जाऊँ।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है
गीत : दिल दे के
दिल दे के, दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
तेरी नरमी, तेरी गर्मी;
तेरी खुशबू, तेरी आरज़ू;
तेरी रस्में, तेरी कसमें;
तेरी बातें, तेरी सौगातें;
तेरे जलवे, तेरे नग्मे;
तेरे वादें, तेरे ईरादे;
तेरे मसौदे, तेरे सौदे;
तेरे नखरे, तेरे फलसफे;
उनसे हुई मुलाकात, पर रह गयी अधूरी,
कहनी थी कोई बात, पर रह गयी अधूरी।
जिंदगी बीत गई, रूठने मनाने में,
और हमारी हसरतें, रह गयी अधूरी।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
हम बैठे रहे, फूलों के, इंतज़ार में,
वोह संगदिल, कांटे देकर, चला गया।
हम क़रार की आस में, बैठे रहे,
वोह संगदिल,आँसू देकर, चला गया।
नहीं, तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
मेरा मेहबूब, अब मुझे ढूँढ़ता तो होगा,
एक बार ही सही, अब पूँछता तो होगा।
कितना मरें हैं, उन्हें पाने के लिए हम,
मेरा सनम अकेले में, सोचता तो होगा।
नहीं, तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
तुम्हें प्यार ही नहीं था, इंतज़ार ही, नहीं था,
लफ़्ज़ों की थी, मोहब्बत, जस्बात ही, नहीं ।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
दिल दे के दर्द ले लिया, क्या याद करोगे।
दिल फिर भी तुम्हें दिया, क्या याद करोगे।
गीत : हाथ मिलन का
हाथ मिलन का, बढ़ाया वैसे,
बिछड़ा कोई, मिल गया ऐसे ।
आपने सीने से, लगाया ऐसे,
रूह को सुकूँ, मिल गया जैसे ।
हाथ मिलन का, बढ़ाया वैसे,
बिछड़ा कोई, मिल गया ऐसे ।
हाथ मिलन का, बढ़ाया वैसे,
बिछड़ा कोई, मिल गया ऐसे ।
हम चाह के भी, हिल न पाए,
नज़रों ने आपकी, रोक लिया जैसे ।
साँसों में साँसें, आ गई वैसे,
बाँहों ने आपकी, कस लिया ऐसे ।
साँसों में साँसें, आ गई वैसे,
बाँहों ने आपकी, कस लिया ऐसे ।
हम चाह के भी, छुड़ा न पाए,
हमने चाहना ही, छोड़ दिया जैसे ।
खुशबू में सासें, घुल गई वैसे,
आप लब, करीब, ले आये ऐसे ।
खुशबू में सासें, घुल गई वैसे,
आप लब, करीब, ले आये ऐसे ।
हम चाह के भी, मुड़ न पाए,
हम मुड़ना ही, भूल गए जैसे ।
एहसास आ गया, जिस्म में वैसे,
आपने हमें छुआ, कुछ ऐसे ।
एहसास आ गया, जिस्म में वैसे,
आपने हमें छुआ, कुछ ऐसे ।
हम चाह के भी, मना न कर पाए,
हम रोकना ही, भूल गए जैसे ।
तंग कर कर के, रातें बिता दी वैसे,
आप ही कहो, किसे नींद, आये ऐसे ।
तंग कर कर के, रातें बिता दी वैसे,
आपही कहो, किसे नींद, आये ऐसे ।
करवट बदल के, आप, क्या गए,
'जाना'आँसू भी, सूख गए जैसे ।
हाथ मिलन का, बढ़ाया वैसे,
बिछड़ा कोई, मिल गया ऐसे ।
आप ने सीने से, लगाया ऐसे,
रूह को सुकूँ, मिल गया जैसे ।
गीत : आप से है, मोहब्बत
आप से है, निसबत,
आप की ही, आरज़ू है।
आप से है, हुस्न मेरा,
आप की ही, जुस्तजू है।
आप से है, निसबत,
आप की ही, आरज़ू है।
आप से है, हुस्न मेरा,
आप की ही, जुस्तजू है।
आप से है, निसबत,
आप की ही, आरज़ू है।
आप से है, हुस्न मेरा,
आप की ही, जुस्तजू है।
आँसू भी न कह सके,
बयां हम क्या करें?
तसव्वुर में बैठे हैं आप के,
हया हम क्या करें।
आईये मेहरबाँ पास हमारे,
आपसे कोई गिला करें?
कब तक तस्वीरों से आप की,
हम इल्तिजा करें।
उस शाम का ज़िक्र,
भला हम क्या करें?
आपकी लिखी,
नज़्में जब तब पढ़ा करें।
गुमसुम थी हर सुबह,
तन्हा हम क्या करें?
मेरे मेहबूब मोहब्बत में,
पहल हम क्या करें।
लबों का तबस्सुम है,
सिर्फ आप के लिए;
हुस्न के ये जलवे हैं,
सिर्फ आप के लिए;
इस दिल में अरमाँ हैं,
सिर्फ आप के लिए;
हमें जीने की आस हैं,
सिर्फ आप के लिए।
थाम लीजिये, हाथ हमारा;
चाहे सीने से, लगा लीजिये।
हम न गिला करेंगे, सनम,
चाहे आप, आज़मा लीजिये।
गुमसुम थी हर सुबह,
तन्हा हम क्या करें?
आप से है, निसबत,
आप की ही, आरज़ू है।
जो हक़ीक़त में प्यार हो गया,
तो हम क्या करें?
गुमसुम थी हर सुबह,
तन्हा हम क्या करें? सनम!
आपसे कोई गिला करें....
गीत : सुनो तुम्हारा प्यार चाहिए
सुनो.., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा, इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो..., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
अपने दिल का हाल क्या, बताये तुम्हें;
अब वक़्त हो चला है, आज़माये तुम्हें ।
एक बात बताओ, कितना है प्यार हमसे ;
चलो वक़्त हो चला है, घर ले जाये तुम्हें ।
हम ही हम लुटते रहे, दिल के व्यापार में ;
चैन भी गया, सुकून भी, इस कारोबार में ।
घाटे का सौदा रहा, मोहब्बत आप से 'जाना';
जाओ अब मिलेंगे, आप से सिर्फ ख्वाब में ।
उमीदों भरा संसार चाहिए;
जीवन भर का साथ चाहिए;
तुम रूठोगी, मैं मना लूँगा;
तुम रोओगी मैं हंसा दूँगा;
सुनो.., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
(Female Vocals)
मेरे मेहबूब इश्क़ का मज़ा है, तड़पने में,
परवाने को मिलती है सज़ा, ज़माने में ।
बड़े नादाँ हो जो अब भी, मिलने आये हो,
आओ बाँध लें फिरसे तुम्हें, हुस्न के जाल में ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
उमीदों भरा संसार चाहिए;
जीवन भर का साथ चाहिए;
तुम रूठोगी, मैं मना लूँगा;
तुम रोओगी मैं हंसा दूँगा;
सुनो.., मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए;
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
सुनो.., मुझे तुम्हारा इकरार चाहिए,
आज चाहिए, अभी चाहिए ।
गीत : मंज़र
तेरी नज़रों से नज़रें क्या मिली,
हम तो ईमा से गये।
जो मिलें कभी लबों से लब,
जाने वह मंज़र क्या होगा।
जब होंगे साथ, शामों-सहर
वह आलम खास होगा।
कहीं गेसू कही आँचल
छुपा-छुपा सा इक चाँद होगा।
गर्म साँसों की वोह खुशबू,
कायनात को खुदपे नाज़ होगा।
वस्ल की रात में, आरज़ू का पहरा,
बेशक तेरा प्यार बेदाग होगा।
कब होंगे साथ, शामों-सहर
वोह आलम खास होगा।
कहीं गेसू कही आँचल
छुपा-छुपा सा इक चाँद होगा।
गर्म साँसों की वोह खुशबू,
कायनात को खुदपे नाज़ होगा।
वस्ल की रात में, आरज़ू का पहरा,
बेशक तेरा प्यार बेदाग होगा।
गर्म साँसों की वोह खुशबू,
कायनात को खुदपे नाज़ होगा।
वस्ल की रात में, आरज़ू का पहरा,
बेशक तेरा प्यार बेदाग होगा।
गीत : उल्फत
यूँ तो कामिल….
दर्द के पैमाने, आँखोँ की प्यालियाँ;
बेसब्री के जाम, साकिन नशेमन;
सूफी अहद, तन्हा महफ़िल।
मुफीद कैफियत, तहरीरे शायरी।।
फिर भी हासिल…
मतला बेज़ुबान, बहर से बैर;
रदीफ़ पे नक़ाब, काफ़िये में कुफुर;
मक्ते में मेरा जिक्र, ‘ नूरम ’ तेरी सादगी।
अजीब उल्फत है, तेरी ग़ज़ल!!.
गीत : अक्स
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है...
कोई रौशनी, खोलती दिल की गिरह;
हँसी में तेरी, कुछ अरमान, कुछ राज़;
आँखों में सागर, डूब जाने का डर;
बातों की खुशबू, जैसे यादें पुरानी।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है...
दिल में सवाल, बिना तेरे मैं अधूरी;
दिल उदास, क्या है ये, कौन सी प्यास;
आँखों में तूफान, खो जाने का डर;
तू है मंज़िल, मेरी रूह की।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है....
अब्र सा लगाव, कहीं बहक न जाऊँ;
रात में जैसे समा जाए चाँदनी, समा जाऊँ;
जज़्बातों की लहरें, गिर जाने का डर;
आज तेरी बाहों में, पिगल जाऊँ।
तू ही है, अक्स मेरा, मेरा खुदा;
मेरे आज में, मेरे कल की दुआ।
तू ही है, तू ही है, हाँ तू ही है...
0 Comments